Samagra ID Portal- समग्र आईडी केवाईसी, SSSM login, NPCI स्टेटस 2025, परिवार समग्र आईडी देखे,

Image showing the homepage of the Samagra Portal, a Madhya Pradesh government social welfare initiative, featuring Prime Minister Narendra Modi and a family with their Samagra ID card. The portal focuses on social security and family welfare schemes.

संबंधित लेख


Direct Link


Samagra Portal मधय प्रदेश सर्कार द्वारा संचालित एक बोहोत उपयोगी पोर्टल है। समग्र सामाजिक सुरक्षा मिशन मध्य प्रदेश सरकार द्वारा चलाया जा रहा ये पोर्टल मधय प्रदेश के नागरिकों का डाटा स्टोर करता है और उन्हें Samagra ID प्रदान करता है। ये समग्र आइडि नॉन अंकों की होती है, इस आईडी सेनागरिकों को उनकी सरकारी सेवाओं का पूरा लाभ मिलता है और साथ ही उनका डाटा एक सुरक्षित तरीके से संग्रहीत करा जाता है। अगर आप मध्य प्रदेश राज्य में रहते है और portal पर रजिस्टर नहीं है तो जल्द ही रजिस्ट्रेशन करवाएं और सभी योजनाओं का लाभ लें।

यह पोर्टल डिजिटल इंडिया की दिशा में एक कदम है,इस Id के द्वारा मध्य प्रदेश सरकार राज्य के नागरिकों की संपूर्ण जानकारी जैसे की नाम, जाति, पिता का नाम, माता का नाम, धर्म, व्यवसाय, शैक्षणिक योग्यता, वैवाहिक स्थिति, बैंक खाता नंबर, बीपीएल, विकलांगता, और परिवार के अन्य सदस्यों का नाम रखती है और सरकार यह भी देखती है की कोण जान सामान्य किस योजना का लाभ ले सकता है ।

SSSM Portal के कई फायदे हैं जैसे की शिशु का जन्म होते ही, प्रसूति सहायता दी जाती है और उसी दिन उसका नाम पोर्टल पर दर्ज किया जाता है। जब वह 3 वर्ष की आयु का होता है, तो वह आंगनबाड़ी में शामिल हो जाता है। स्वास्थ्य विभाग के टीकाकरण कार्यक्रम में भी उसे शामिल किया जाता है । 5 वर्ष की उम्र में, बच्चा स्कूल में प्रवेश मिल जाता है।18 वर्ष से ऊपर की बीपीएल श्रेणी की कन्याओं को विवाह सहायता की सूची में शामिल किया जाता है।

इस Portal पर जाकर आम आदमी अपनी समग्र आईडी बना सकते हैं, अपनी समग्र परिवार आईडी देख सकते हैं,। यह पोर्टल व्यक्तिगत और परिवार संबंधित जानकारी को एक ही स्थान रखता है, जिससे योजनाओं के लाभार्थियों की पहचान और उन्हें लाभ पहुंचाना आसान होता है।

विवरणजानकारी
पोर्टल का नामसमग्र पोर्टल
विभागसमाज कल्याण विभाग, मध्य प्रदेश
लाभार्थीमध्य प्रदेश राज्य में रहने वाले नागरिक
उद्देश्यराज्य सरकार की सेवाओं और लाभों का उपयोग आसान बनाना
फ़ायदासमग्र आईडी के जरिए सरकारी सेवाओं और योजनाओं तक पहुँच
समग्र आईडी प्रकारपरिवार समग्र आईडी (8 अंक), सदस्य समग्र आईडी (9 अंक)
आवेदन का तरीकाऑनलाइन और ऑफलाइन
आधिकारिक वेबसाइटsamagra.gov.in
प्रमुख सेवाएँछात्रवृत्ति, बीमा, पेंशन, महिला कल्याण, खाद्य सुरक्षा आदि
आवश्यक दस्तावेज़आधार कार्ड, राशन कार्ड

Useful links

Samagra ID क्या है

Samagra ID एक महत्वपूर्ण योजना का भाग है जिसे मध्यप्रदेश की सरकार द्वारा चलाया जा रहा है। इस योजना के तहत, प्रत्येक registered परिवार को एक आईडी दी जाती है। यह आईडी आठ अंकों की होती है और पूरे परिवार के लिए एक ही होती है।

समग्र आईडी का उपयोग

इस आईडी की मदद से आप उस परिवार में शामिल सभी सदस्यों की जानकारी देख सकते हैं, जैसे कि:

  • परिवार में कितने लोग हैं,
  • उनके नाम क्या हैं,
  • और दूसरी जानकारियाँ।

यह एक तरह की फैमिली आईडी होती है जिससे पूरे परिवार की जानकारी को एक ही जगह पर देखा जा सकता है।

Types of Samagra ID- समग्र आईडी के प्रकार

यह आईडी दो प्रकार की होती हैं जिसमे पहली ईद 8 अंक की और दूसरी आईडी 9 अंकों की होती है।

  • 8 अंक वाली आईडी- ये परिवार समग्र आईडी कहलाती है ये पुरे परिवार की आईडी होती है, और इस में प्रत्येक परिवार सदस्य की एड़ी भी देखि जा सकती है।
  • 9 अंक वाली आईडी- ये सदस्य परिवार आईडी होती है जब कोई परिवार का सदस्य परिवार आईडी में अपना नाम update करता है तो उसे ये आईडी दी जाती है। इस में केवल १ सदस्य की जानकारी होती है और परिवार आईडी से जुडी होती है।

Family Samagra ID- परिवार सदस्य आईडी

समग्र आईडी के साथ-साथ हर सदस्य की एक परिवार सदस्य आईडी भी होती है। यह आईडी सिर्फ उस सदस्य की जानकारी दिखाती है, जिसकी यह आईडी होती है। लेकिन, यह आईडी परिवार आईडी से जुड़ी होती है। इसलिए, जब आप किसी सदस्य की आईडी को देखते हैं, तो आपको उस पुरे परिवार की आईडी भी दिखाई दे जाती है।

Samagra ID Search- समग्र आईडी कैसे प्राप्त करें?


यदि आपको अपनी आईडी देखनी है, तो इसके लिए आपके पास परिवार आईडी होनी जरूरी है। इसे आप अपने राशन कार्ड या सोसाइटी से मिली पात्रता पर्ची पर देख सकते हैं। इस आईडी के बिना आप पोर्टल पर अपनी जानकारी प्राप्त नहीं कर सकते।

Important Documents- समग्र आईडी बनाने के लिए ज़रूरी दस्तावेज़

  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • पैन कार्ड
  • पासपोर्ट
  • 10वीं की मार्कशीट
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • वोटर आईडी, आदि
  • मेडिकल बोर्ड द्वारा जारी विकलांगता प्रमाण पत्र।

Samagra ID के फायदे

  • सरकारी योजनाओं का लाभ- इस ID के ज़रिये, लोगों के लिए सरकारी योजनाओं के लिए आसानी से आवेदन कर सकते हैं।
  • भ्रटाचार पे रोक- इस ID के ज़रिये, सरकारी योजनाओं और सेवाओं के आवेदन की प्रक्रिया को पारदर्शी रखा गया है जी से आम आदमी की परेशानी काम होती है और भ्रस्टाचार में रोकथाम की जा सकती है।
  • विस्वसनीये पहचान प्रदान करना- इस ID के ज़रिये, आम आदमी को एक विस्वसनीये पहचान मिलती है जी का प्रयोग कर के वो ऑनलाइन और ऑफलाइन सेवाओं का लाभ ले सकता है।
  • महिलाओं के लिए योजनाएं- प्रदेश की गरीब और असहाए महिलाओं के लिए जो योजनाएं चल रही हैं जिस की लाड़ली आवास योजना, लाड़ली बहिन योजना इत्यादि, इन योजनाओं का लाभ प्रोटाल के ज़रिये बड़ी ही आसानी से लिया जा सकता है।
  • स्कॉलरशिप योजना- मधय प्रदेश सर्कार राज्य के बेरोज़गार और स्कूली छात्र और छात्रों के लिए स्कॉलरशिप योजनाएं निकलती है, जैसे की १०वीं और १२वीं क्लास की छात्रों के लिए छात्रवृत्ति योजना।
  • विकलांगों के लिए योजनाएं-
  • इंदिरा गांधी राष्ट्रीय निशक्तजन पेंशन योजना (IGNDPS)
  • सामाजिक सुरक्षा संवेदनशील पेंशन योजना (SSDP)
  • मंदबुद्धि बहुविकलांग को आर्थिक सहायता (MRMD)
  • शिक्षा योजना,
  • बिमा योजना,
  • पेंशन योजना,
  • भोजन सम्बंधितब योजना।

हेल्पलाइन नंबर

अगर आपको किसी भी प्रकार की समस्या है, समग्र आईडी या समग्र पोर्टल से सम्बंधित, या आप को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना करना पद रहा है तो आप निचे दिए गए नंबर पे या E mail ID पे संपर्क कर सकते हैं।

नंबर – 0755-2700800
E mail ID – samagra.support@mp.gov.in

अति महत्वपूर्ण प्रशन

परिवार समग्र आईडी कैसे देखें?

इस पोर्टल spr.samagra.gov.in,samagra.gov.in पे जा के आप अपनी परिवार आईडी देख सकते हैं।

समग्र आईडी में अपना नाम कैसे देखें?

पोर्टल पे जा के निचे की तरफ “समग्र आईडी जाने” वाले लिंक पे क्लिक करें अपने नाम से सर्च करें।


मोबाइल से समग्र आईडी कैसे निकालते हैं?

समग्र आईडी जाने वाले लिंक पे क्लिक करें फिर वहां “समग्र परिवार एवं सदस्य आईडी” वाले लिंक पे क्लिक कर के मोबाइल नंबर दाल के देखा जा सकता है या मोबाइल द्वारा जाने वाले लिंक पे जा के भी सर्च कर सकते हैं।


समग्र आईडी कितने दिन में अपडेट होती है?

आवेदन करने के २ दिनों के अंदर मोबाइल पे sms के माध्यम से आईडी नंबर आ जाता है।


SSSM ID के बारे में जाने।

SSSM ID याने की समग्र यूनिक आईडी होता है, यह आईडी सभी के लिए उप्लाभ्दा है। यह जीवन भर वही रहती है।


Samagra Mission क्या है?

समग्र सामाजिक सुरक्षा मिशन या समग्र मिशन, मध्य प्रदेश सर्कार की योजना है जो की माध्यम और निम् वर्गे के लोगों के लिए सामाजिक सुरक्षा और कई योजनाओं का लाभ लेने में सहायक का काम करता है

समग्र ID भूल गया हूं तो क्या होगा?

यदि आप अपनी ID भूल गए हैं तो फिक्र की कोई बात नहीं है, (ग्रामीण क्षेत्रों में) आप ग्राम पंचायत कार्यालय में जा के पता लगा सकते हैं। सेहर वासी वार्ड या ज़ोन कार्यालय में जाकर पता लगा सकते हैं।