Samagra ID Registration कैसे करे

समग्र पोर्टल पर समग्र आईडी पंजीकरण की पूरी जानकारी

Samagra ID मध्य प्रदेश के नागरिकों के लिए एक ज़रूरी पहचान है। निवासी प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, आये प्रमाण पत्र, सरकारी योजनाएं या सरकारी नौकरी सभी के आवेदन के लिए समग्र आईडी की आवस्यकता पड़ती है। ये न होने पर बोहोत सारि सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं लिया जा सकता है।

मध्य प्रदेश सर्कार का ये समग्र पोर्टल आम जनता को ऑनलाइन सरकारी सेवाओं की जानकारी प्रदान करता है। एवं समग्र आईडी रजिस्ट्रशन की सुविधा भी यहीं प्राप्त होती है।

पहले समग्र आईडी बनवाने के लिए प्रक्रिया बहुत जटिल और समय लेने वाली थी। आपको नगर निगम या ग्राम पंचायत में जाकर ऑफलाइन फॉर्म भरना पड़ता था, और इसके लिए राशन कार्ड भी जरूरी होता था। लेकिन अगर आपके पास राशन कार्ड नहीं है, तो भी आप समग्र आईडी बना सकते है।

समग्र आईडी बनवाने के लिए आप को परेशां होने की कोई ज़रूरत नहीं है, अब आपका घर बैठे ही सब काम हो जायेगा, इस आर्टिकल से आप समग्र आईडी रजिस्ट्रेशन कैसे करते है, उस की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

इस आर्टिकल में आप जानेगे की किस तरह आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर से घर बैठे समग्र आईडी बना सकते हैं, वो भी बिना किसी शुल्क के। यह प्रक्रिया पूरी तरह से फ्री है, और आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है।

MP Samagra ID के दो प्रकार होते हैं

समग्र सदस्य आईडी/Person Samagra ID

ये आईडी 9 अंकों की होती है, जैसा की नाम से समझ आ रहा है, ये आईडी परिवार के प्रत्येक सदस्य की अलग होती है।
इस में परिवार के उस ही सदस्य की जानकारी दर्ज होती है, जिस की वो आईडी होती है। बिना परिवार samagra id के सदस्य समग्र आईडी नहीं दी जाती है।

समग्र परिवार आईडी/Samagra Family ID

ये आईडी 8 अंकों की होती है, ये पुरे परिवार की आईडी होती है, इस में पुरे परिवार की जानकारी दर्ज होती है।

Samagra ID Registration के लिए ज़रूरी Documents

  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • आधार कार्ड
  • 10वीं की मार्कशीट
  • पैन कार्ड
  • वोटर आईडी
  • राशन कार्ड
  • पासपोर्ट

समग्र आईडी बनाने के लिए सबसे जरूरी दस्तावेज आधार कार्ड है। इन में से कोई भी 1 दस्तावेज लगाया जा सकता है, अगर आधार कार्ड लगा रहे हैं तो पहले अपना Adhar Card समग्र पोर्टल से लिंक जरूर करवा लें।

नई समग्र परिवार आईडी पंजीकरण करें | Samagra Family ID Registration

Google Search Box में जाएं

सबसे पहले अपने Google Search Box को खोलें और उसमें “समग्र” टाइप करें।

samagra portal website search on google.

Samagra Portal खोलें

सबसे पहली वेबसाइट https://samagra.gov.in/ जो दिखाई देगी, उस पर क्लिक करें। यह वेबसाइट (SSSM ID) यानि समग्र सामाजिक सुरक्षा मिशन की होगी।

भाषा बदलें – अगर आप भाषा बदलना चाहते हैं, तो ऊपर दिए गए “हिंदी” ऑप्शन पर क्लिक करें।

समग्र परिवार सदस्य पंजीकरण

नई समग्र आईडी बनाने के लिए “समग्र परिवार सदस्य पंजीकृत करें” सेक्शन पे क्लिक करें।

website home page of samagra portal. where we get an option of parivar ka panjiyan karen. for new samagra id registration.
Image courtesy samagra.gov.in
  • यहाँ आपको e-KYC करनी होगी। इसके लिए आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक होना जरूरी है।
  • मोबाइल नंबर डालकर OTP प्राप्त करें और इसे इंटर करें। इसके बाद, आपकी आधार से जुड़ी जानकारी ऑटोमेटिकली भर जाएगी।
Samagra ID registration page in Hindi and English. The page requires a mobile number registered with Aadhaar to proceed. There are two options for verification: OTP or biometric.
Image courtesy samagra.gov.in

व्यक्तिगत जानकारी भरें

Samagra ID registration form page in Hindi and English. The page requires personal information such as name, gender, religion, marital status, caste, mobile number, address, and Aadhaar details.
Image courtesy samagra.gov.in
  • हिंदी में नाम, जन्मतिथि, और जेंडर जैसी जानकारी भरें। English में जो जानकारी है वो जानकारी सिस्टम खुद Aadhaar से ले लेगा।
  • मेल आईडी, धर्म, वैवाहिक स्थिति, और श्रेणी की जानकारी दें।
  • स्थानीय निकाई में अगर आप गाओं से हैं तो जो आप की “जनपत पंचायत” लगती है उस पे क्लिक करें, और अगर आप शहर से हैं तो “नगर निगम” पे।
  • अस्थायी पता – अगर आप का पता आधार में अलग है तो इस में आप अपना नया पता दाल सकते हैं।
  • पता भरें और कैप्चा डालकर आगे बढ़ें।

परिवार का पंजीकरण

A green message box appears on a webpage, stating that the head member has been added successfully. There is a "Close" button to dismiss the message.
Image courtesy samagra.gov.in
  • पंजीकरण के बाद आपको हेड मेंबर का पंजीकरण सफल होने का मैसेज मिलेगा।
  • इस के बाद निचे आ के आप को रजिस्टर का ऑप्सशन मिलेगा उस पैर क्लिक करिये।
 A webpage showing a table with headers labeled "S.No.", "Request Id", "Name", "Name (Hindi)", "Date of Birth", "Age", and "Mobile No." There are two buttons above the table: "Add Member (with Aadhaar)" and "Add Member under 8 years (without Aadhaar)."
Image courtesy samagra.gov.in
  • आपको एक रिक्वेस्ट आईडी प्राप्त होगी, जिसे आप अपने पास नोट कर के रख लें।
  • रिक्वेस्ट आईडी मिलने के बाद ऊपर सीधे हाथ पे “Search Request” नाम से एक आप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक कर के आप “Search request for change by request ID” पे क्लिक करें और रिक्वेस्ट आईडी भर के कैप्चा भरें।।
A dropdown menu on a webpage with the following options: Search Requests for Change by Mobile, Search Requests for Change by Family ID, Search Requests for Change by Samagra ID, and Search Request for Change by Request ID.
Image courtesy samagra.gov.in
  • जब आपकी रिक्वेस्ट को स्वीकृत कर लिया जाएगा, तब आपको समग्र आईडी का नंबर SMS या व्हाट्सएप के माध्यम से मिल जाएगा।

परिवार के नया सदस्यों कैसे जोड़ें

Samagra Portal webpage with a menu bar and options to register a family, register members, print Samagra cards, and search for existing families or members.
Image courtesy samagra.gov.in

Samagra Portal के Home पेज पे जाएँ।

यदि आप अपने परिवार के सदस्यों को जोड़ना चाहते हैं, तो “सदस्य पंजीकृत करें” विकल्प पर क्लिक करें।

यहां पर आपको सदस्य का आधार कार्ड लगाना अनिवार्य होगा। यदि आधार कार्ड नहीं है, तो आप अन्य वैकल्पिक दस्तावेज भी लगा सकते हैं।

परिवार आईडी आने के बाद ही आप किसी भी परिवार के सदस्य को जोड़ा जा सकता है। परिवार आईडी डालने के बाद निचे नया सदस्य जोड़ें का ऑप्शन आ जायेगा उस पैर क्लिक करें।

A webpage in Hindi and English with a section titled "Samagra Family ID Verification." The page requires users to enter their Samagra Family ID and a verification code displayed on the page.
Image courtesy samagra.gov.in

हेल्पलाइन

आपको अगर समग्र आईडी से संबंधित किसी भी प्रकार की Help/सहायता चाहिए या आपको किसी भी प्रकार की समस्या आती है, तो आप निम्नलिखित हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं:

टोल-फ्री नंबर: 0755-2700800
ईमेल: samagra.support@mp.gov.in

संबंधित लेख

Leave a Comment